बुधवार, 3 जुलाई 2024

गोण्डा : दशकों से कब्जा बजाए बैठी अधीक्षिका का वजीरगंज सीएचसी ट्रान्सफर।||Gonda : The Superintendent who was on the post for decades was transferred to Wazirganj CHC.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
दशकों से कब्जा बजाए बैठी अधीक्षिका का वजीरगंज सीएचसी ट्रान्सफर।
दो टूक : गोंडा जनपद के मुजेहना विवादों की लम्बी फेहरिस्त में अपना नाम सबसे ऊपर रखने में डॉक्टर विवेक मिश्रा व उनकी पत्नी सुमन मिश्रा दो दशक से सीएचसी मुजेहना के अधीक्षक के पद पर बारी बारी काबिज रहे है। बीते बरस बर्थडे पार्टी मनाते समय अस्पताल परिसर में सिर पर शराब की बोतल रख कर डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद विवेक मिश्रा का तबादला किया गया था। उसके बाद विवेक मिश्रा की पत्नी डॉक्टर सुमन मिश्रा को अधीक्षक पद की जिम्मेदारी मिली थी। उनके भी दामन विवादों से खाली नही रहा, अस्पताल में एक नवजात बच्चे का चेहरा किसी जानवर द्वारा कुतर दिए जाने का मामला सामने आया था, इसी मामले को नया मोड़ देने के लिए उन्होंने एक पत्रकार पर मुकदमा खिलवाया दिया था।
उसके बाद इस चिंगारी ने एक आंदोलन का रूप ले लिया बात प्रदेश स्तर तक पहुंची और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने मामले में जांच के आदेश दिया था ।
विवादों की लम्बी श्रृंखला को अपने साथ समेटे डॉक्टर दम्पत्ति को यहां से रुखसत होना पड़ा।
काजीदेवर में रहे डॉक्टर आलोक कुमार अधीक्षक व बभनजोत में अधीक्षक रहे डॉक्टर तरुण मौर्या को चिकित्साधिकारी बनाया गया है