जर्जर विद्यालय भवन में कक्षाएं संचालित करने पर टीचर मजबूर।।
दो टूक : गोण्डा जनपद के शिक्षा क्षेत्र रूपईडीह के प्राथमिक विद्यालय बभनी सराय से जुड़ा हुआ है। जहां पर जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित की जा रही है। जिससे छात्र छात्राओं व शिक्षको पर मौत का साया मंडरा रहा है।प्राथमिक विद्यालय बभनी सराय के इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सुरभि तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि विद्यालय अत्यंत जर्जर अवस्था में है हल्की सी बरसात होने पर पानी टपकने तथा प्लास्टर टूटकर गिरते रहते हैं जिससे बच्चों को बैठाने में भय लगा रहता है जर्जर विद्यालय भवन ब्लाक स्तर की सूची में शामिल होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जर्जर विद्यालय भवन पर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की।