गोण्डा :
डाहुंका में नहाने गए युवक की हुयी मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।
दो टूक : गोंडा जनपद के थाना धानेपुर क्षेत्र के सिंहपुर गाँव के रहने वाले रोहित पाण्डेय पुत्र मुनि प्रकाश पाण्डेय उम्र करीब 18 वर्ष दिन में 12 बजे गाँव के कुछ लड़को ने उसे फोन करके धुसवा पुलिया पर नहाने के लिए बुलाया था उन लोगों से फोन पर बात करते हुए रोहित भी वहां पहुंचा था।
कुछ देर के बाद उन्ही लड़कों में से किसी ने फोन करके बताया की रोहित पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी है। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रोहित के शव को सीएचसी मुजेहना लाया गया जहां पुलिस की मौजूदगी में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रोहित के भाई अनुराग पाण्डेय व चाचा अनन्त राम पाण्डेय ने हत्या की आशंका जताई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नही मिली थी, थाना अध्यक्ष ने बताया है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।