शनिवार, 27 जुलाई 2024

गोण्डा :मानदेय भुगतान को लेकर रोजगार सेवकों का अनशन जारी।||Gonda:Employment servants continue their hunger strike for payment of honorarium.||

शेयर करें:
गोण्डा :
मानदेय भुगतान को लेकर रोजगार सेवकों का अनशन जारी।
दो टूक : गोंडा जनपद के मुजेहना क्षेत्र कई महीनो का मानदेय बकाया होने से आक्रोशित रोजगार सेवकों का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा, ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रेश्वर तिवारी ने बताया की रोजगार सेवकों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चली है। 18 से 20 महीने का मानदेय नही मिला है। अपनी बात अधिकारियो के समक्ष रखने पर कोई ध्यान नही देता इसलिए विवश हो कर अनशन पर बैठना पड़ रहा है। पाटेश्वरी वर्मा ने कहा है की जब तक मानदेय भुगतान को लेकर कोई निर्णय नही लिया जाता तब तक हम लोगों का अनशन अनवरत जारी रहेगा ज़रूरत पड़ी तो आंदोलन बृहद स्तर पर होगा।
अजित कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार तिवारी, हेमन्त कुमार मुकेश सोनी, दयाशंकर पाण्डेय, श्याम नारायण तिवारी,रामपाल यादव, मनोज कुमार दिलीप कुमार सहित एक दर्जन रोजगार सेवक अनशन में शामिल रहे।