शुक्रवार, 5 जुलाई 2024

गोण्डा:राज्यमन्त्री ने किया निरीक्षण ऊंघते मिले अधिकारी,बताया सब चौकस।||Gonda:The state minister inspected and found the officers sleeping, and said that everyone was alert.||

शेयर करें:
गोण्डा:
राज्यमन्त्री ने किया निरीक्षण ऊंघते मिले अधिकारी,बताया सब चौकस।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर क्षेत्र में शुक्रवार को दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अरविन्द पटेल ने मुजेहना ब्लॉक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उसके बाद वे कस्बे के कुछ प्रतिष्ठि लोगों के यहां भी पहुंचे।
विस्तार:
बता दें की मंत्री का दौर पूर्व से ही निर्धारित होने के बावजूद विकास खण्ड मुख्यालय के अधिकारी ऊँघते नज़र आये, झमाझम बारिश में राज्य मंत्री पहले ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे जहां खण्ड विकास अधिकारी ही अपने ऑफिस से नदारद मिले।

हालांकि मंत्री के आने की सूचना पर बीडीओं राजेन्द्र यादव अपने आवास से ऑफिस पहुंचे और मंत्री जी के आवागभत में जुट गए।

जलपान इत्यादि के बाद वे सी.एची.सी मुजेहना पहुंचे और करीब एक घण्टे तक वहीं रहे इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक सुमन मिश्रा से वार्ता कर स्वास्थ्य ब्यवस्था की जानकारी ली। 

उसके बाद धानेपुर बाज़ार में मंत्री ने अपने व्यक्ति लोंगो से मुलाक़ात की, अटकलें लगाई जा रही हैं की डॉक्टर सुमन मिश्रा सीएचसी मुजेहना में अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहेंगी। उनका तबादला रुक गया है। सवाल पूछे जाने पर राज्य मंत्री अरविन्द पेटल ने अपने दो टूक जबाव में सब कुछ चौकस बताया।