शनिवार, 6 जुलाई 2024

गोण्डा :पांच वर्षो से सीएससी सेंटर व पार्क का काम अधूरा,जिम्मेदार मौन।।||Gonda:Work on CSC centre and park is incomplete since five years, responsible people are silent.||

शेयर करें:
गोण्डा :
पांच वर्षो से सीएससी सेंटर व पार्क का काम अधूरा,जिम्मेदार मौन।।
दो टूक : गोंडा जनपद के मुजेहना विकास खण्ड मुख्यालय परिसर में पाँच वर्ष पूर्व कॉमन सर्विस सेंटर व पार्क की शिलाँन्यास किया गया था।
उसके बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गयी थी लेकिन किसी भी योजना की पूर्णतः तय नही हो पाई। विगत पांच वर्षों से कॉमन सेंटर अधूरा पड़ा है।

यही हाल परिसर में बनने वाली पार्क का भी है। इस पार्क का शिलाँन्यास मुख्य विकास अधिकारी रहे शशांक मिश्रा द्वारा किया गया था इसकी लागत करीब 11 लाख रूपये थी। कई बार इस कार्य को पूरा कराने के लिए गुसबुसाहट हुयी किन्तु निर्माण की गति अपने पुराने ढर्रे पर आ कर रुक गयी तब से ब्लॉक परिसर की ये दोनों परियोजनाएं अधूरी पड़ी मुंह चिढ़ा रही है।
खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र यादव ने बताया की मुझे इसकी जानकारी नही है सोमवार को फ़ाइल देखने के बाद ही जानकारी उपलब्ध हो पाएगी। एक तरफ जिला अधिकारी और मण्डल के आयुक्त बैठकों में अधूरे कार्यों को पूरा कराने का निर्देश देते हैं। दूसरी तरफ ऐसी शिथिलता सामने आ रही है जिस सम्बंधित विभाग और कार्यदाई संस्था चुप्पी साधे हुए है।