ब्यापारियों ने GST की कमियाँ दूर करने की मांग,सौपा ज्ञापन।।
दो टूक : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदेश के नवनियुक्त वाणिज्य कर आयुक्त नितिन बंसल से मुलाकात कर जीएसटी की कमियां दुरुस्त कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा
। साथ ही जीएसटी की 53वीं बैठक में लिए गए फैसलों को जल्द से जल्द लागू करने की भी मांग की।
विस्तार:
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को वाणिज्य कर आयुक्त से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौपा। साथ ही जीएसटी की 53वीं बैठक में लिए गए फैसलों को जल्द से जल्द लागू करने की भी मांग की।
वाणिज्य कर आयुक्त जल्द ही व्यापारियों के साथ बड़ी बैठक कर सभी बिंदुओं के निराकरण का भरोसा दिया।
इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता एवं लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, जावेद बेग, अश्वन वर्मा, राजीव कक्कड़, विपिन अग्रवाल, पतंजलि सिंह, ललित सक्सेना, सनत गुप्ता समेत ब्यापारी मौजूद रहे।।