लखनऊ :
सगे भाई पर छेड़छाड़ का आरोप,विरोध पीटा रिपोर्ट दर्ज।
◆सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र की रहने वाली युवती ने अपने सगे भाई पर छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक पीड़िता पिता का सुखेन्द्र कुमार निवासी मलेशियामऊ पानी टंकी के पास सुशांत गोल्फ सिटी,लखनऊ में रहती हैं।उन्होंने पुलिस को बताया कि रिंकू कुमार इनका भाई है। जिसके साथ वह बीती 20 जुलाई को अपनी दोस्त के घर गई थी। वहां से वापस आते समय रात करीब 1 बजे भाई रिंकू ने नीलमथा इलाके में छेड़छाड़ व मारपीट की। जिससे शरीर पर व सिर पर काफी चोटे आई है।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है।