मंगलवार, 9 जुलाई 2024

लखनऊ :हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिओ बीपी पेट्रोल पंप का वार्षिक उत्सव।||Lucknow: Annual festival of Jio BP Petrol Pump was celebrated with great enthusiasm.||

शेयर करें:
लखनऊ :
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिओ बीपी पेट्रोल पंप का वार्षिक उत्सव।।
दो टूक : लखनऊ के निगोहा के शेरपुर लवल गांव के पास लखनऊ रायबरेली हाइवे पर स्तिथ जिओ बीपी पेट्रोल पंप का चौथा वार्षिक  उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने केक काटकर एक पेट्रोल पम्प टीम को सकुशल चार वर्ष पूरे होने की बधाई दी। 
वहीं इस मौके पर निगोहा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित ने  जिओ बीपी डीजल पेट्रोल के गुणवत्ता व स्टाफ की प्रशंसा करते हुए बताया की कर्मचारियों का व्यवहार बहुत अच्छा रहता है वाहन स्वामियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने के साथ पेट्रोल डीजल सही रहता है।
विस्तार:
कर्मचारी विजय सिंह द्वारा बताया गया क्षेत्र की जनता पूरा सहयोग करती है और जल्द ही ग्रीन गैस की सुविधा कल आप खेत की जनता को मिलेगा इस मौके पर प्रदीप द्विवेदी ललित सिंह संतोष बाजपेई विजय सिंह अमन सिंह जिओ बीपी स्टाफ उपस्थित रहे।