रविवार, 28 जुलाई 2024

लखनऊ : दबंग ने घर मे घुसकर महिला से मारपीट की कोशिश रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow: A bully entered a house and tried to assault a woman. Report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दबंग ने घर मे घुसकर महिला से मारपीट की कोशिश रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र मे दबंग ने घर मे घुसकर महिला से गाली गलौज करते हुए मार पीप की कोशिश की लेकिन महिला की सतर्कता से दबंग नाकाम रहा। घटना की लिखित सूचना थाने मे देते हुए महिला ने एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार सुमन सिंह पत्नी चंदभान सिंह, राजनीखडा शरदा नगर आशियाना लखनऊ मे परिवार के साथ रहती है।
इन्होने बताया कि बीते दिनक 25 जुलाई की रात्री समय करीब 12 बजे संजय यादव बृन्दावन पीजीआई के रहने वाले अचानक बिना कारण मेरा गेट जोर जोर से तोड़ने लगे आवाज सुनकर बहर आई तो मैने विरोध किया तो मुझे बहुत ही गंदी गदी गाली देने लगे और मारने के लिए घर मे घुसने की कोशिश की शोर शराब सुनकर लोग जुटे तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पूरा परिवार दहशत में है घटना की रिकार्डिंग है। 
आशियाना पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा पंजिकृत कर आरोपी की तलाश मे जुटी हुई है।