शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

लखनऊ :कार सवार लुटेरों ने बुजुर्ग महिल से चेन छीनकर हुए फरार।||Lucknow: Car-borne robbers snatched chain from an elderly woman and fled.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कार सवार लुटेरों ने बुजुर्ग महिल से चेन छीनकर हुए फरार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ शहर गलियों बेखौफ घूम रहे शातिर लुटेरे आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र मे महिलाओं को निशाना बनाते हुए चेन छीन व मोबाइल छीनकर फरार हो जाते है लूट की सूचना पर लखनऊ पुलिस  घटना के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो के सहारे लुटेरों की तलाश मे जुट जाती है। इसकी बानगी शुक्रवार को थाना इटौजा क्षेत्र मे बुजुर्ग महिला संजाफिया से रास्ता पूछने के बहाने कार सवार बदमशो ने गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना इटौंजा क्षेत्र के शाहपुर कुनौरा निवासी संजाफिया (70) शुक्रवार सुबह शाढ़ामऊ स्थित सौ शैया अस्पताल दवाई लेने गई हुई थी। दवा लेकर घर लौटते समय सीतापुर हाईवे किनारे खड़ी होकर टेंपो का इंतजार कर रहीं थी। इसी दौरान कार सवार युवक उनके पास रुका और रास्ता पूछने लगा। बातों में उलझा कर आरोपी महिला का सोने का लूट कर भाग निकला। शोर मचाने पर पहुंचे राहगीरों ने कार सवार बदमशो का पीछा किए लेकिन पकड़ने मे नाकाम रहे। घटना की सूचना पुलिस बताई
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया पीड़िता से तहरीर लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही और पुलिस टीम बदमाशो की तलाश कर रही है।