बुधवार, 10 जुलाई 2024

लखनऊ : आमौसी एयरपोर्ट पर यात्री से मिले कारतूस व खोखे।||Lucknow : Cartridges and shells found from a passenger at Amausi Airport.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आमौसी एयरपोर्ट पर यात्री से मिले कारतूस व खोखे।।
दो टूक :  राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के पास से 22 बोर का एक जिंदा कारतूस और पांच खोखे बरामद होने पर पुलिस टीम पूछताछ मे जुटी
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक कानपुर नगर के सिविल लाइन थाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले वरुण कुमार गुप्ता मंगलवार दोपहर एक शादी समारोह में शामिल होने चार्टर प्लेन से प्रयागराज (इलाहाबाद) जाने के लिए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे। तभी अपराह्न करीब 1:30 बजे एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग जांच के दौरान उनके बैग से 22 बोर का एक जिंदा कारतूस और पांच खोखे बरामद हुए। इस पर सुरक्षा कर्मियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी और लाइसेंस मांगा। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने वरुण कुमार गुप्ता को सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। जहां वरुण ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर का शस्त्र लाइसेंस दिखाया। वरुण ने पुलिस को बताया कि कारतूस और खोखे भूलवश उनके कोट की जेब में चले आए हैं। तब पुलिस ने बरामद कारतूस और खोखे अपने कब्जे में लेकर उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद वरुण कुमार गुप्ता अपने चार्टर प्लेन से प्रयागराज चले गए।