लखनऊ :
आठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी।।
दो टूक : थानाआशियाना क्षेत्र रुचिखण्ड में रहने वाली किशोरी ने मंगलवार दोपहर घर के कमरे में पंखे के सहारे फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली । किशोरी को फंदे से लटका देख पड़ोसी ने मामले की सूचना किशोरी की माँ को फोन पर दी । पड़ोसी की सूचना पर पहुंची किशोरी की माँ बेटी को फंदे से उतार इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई जहाँ डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी । अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विस्तार:
मूलरूप से दार्जलिंग की रहने वाली निमाकित आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी रुचि खंड में बीते पांच माह से अपनी 13 वर्षीय छोटी बेटी दिया संग किराये पर रहकर एक निजी सुरक्षा कंपनी में काम करती है जबकि निमाकित के पति निर्मल अपनी बड़ी बेटी संग अपने गृह जनपद दार्जलिंग में रहते हैं । बीते मंगलवार दोपहर किशोरी दिया मकान के प्रथम तल पर बने कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे के हुक में फांसी का फंदा बना कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । पडोसी ने किशोरी को फंदे से लटका देख मामले की जानकारी फोन पर किशोरी की माँ निमाकित को दी । पड़ोसी की सूचना पर घर पहुंची माँ निमाकित ने बेटी को फंदे से उतार कर इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल ले गई जहाँ डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी । अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस की छानबीन में किशोरी के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला ।