सोमवार, 15 जुलाई 2024

लखनऊ : करंट लगने से संविदा कर्मी झुलस कर सीढ़ी से नीचे गिरा, हुआ घायल।||Lucknow : Contract worker got burnt due to electric shock and fell down from the stairs and got injured.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
करंट लगने से संविदा कर्मी झुलस कर सीढ़ी से नीचे गिरा,हुआ घायल।।
◆ लो-वोल्टेज की शिकायत पर फाल्ट दुरुस्त करने पहुंचा था संविदा कर्मी।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र इंद्रलोक कॉलोनी में रविवार को करंट की चपेट में आने से एक संविदाकर्मी झुलसकर सीढ़ी से नीचे गिर गया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। साथी कर्मियों ने आनन-फानन मे घायल कर्मी को नजदीकी लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डालीगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 जहां डाक्टरों के मुताबिक घायलकर्मी के हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है।
विस्तार:
राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड कृष्णा नगल के इंद्रलोक उपकेंद्र में सहदेव संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत है। बीते रविवार को दोपहर 2.30 बजे लो-वोल्टेज की शिकायत पर एसएसओ आरवी सिंह ने सहदेव को गैंग के सदस्य मुकेश और लाल बहादुर को मौके पर भेजा था। 
मौके पर सहदेव ने विजय नगर फीडर का शटडाउन लेकर सीढ़ी से खम्भे पर चढ़ा लेकिन नजदीक से नीचे से गुजर रही एलटी लाइन से उसका हाथ चिपक गया और तेज धमाके के साथ सीढ़ी से नीचे गिर गया और गम्भीर रुप से घायल हो गया।। तेज धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया।
घबराए कर्मचारियों ने जूनियर इंजीनियर आनंद कुमार को फोन कर हादसे की सूचना देते हुए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल में
भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने पर परिजनों ने कैसरबाग के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक्सईएन नीरज कुमार ने बताया कि हादसे की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर अग्रेतर विभागीय कार्यवाही की जाएगी