लखनऊ :
बारिश मे बिजली पोल में उतरा करेंट गाय की मौत।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 14 ,ईश्वरी खेड़ा में शनिवार शाम बिजली के पोल में गाय चिपक गई,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,बिजली विभाग को लोगों ने सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।
विस्तार:
थाना पीजीआई क्षेत्र के ईश्वरी खेड़ा निवासी सूरज यादव ने बताया कि गांव के काली जी के मंदिर के पास सड़क पर लगे बिजली के पोल से गाय चिपक गई है।उस समय अगर कोई व्यक्ति होता तो वह भी चपेट में आ जाता, उन्होंने बताया कि घटना की सूचना बिजली विभाग को दी गई है,कुछ लोग आए लेकिन बिना कुछ किए लौट गए। लोगों में दहशत है कि कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।गाय को कोई उठाने भी नहीं आया है।