लखनऊ :
दलित जागरण मंच ने अपनी मांगो को लेकर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।।
दो टूक : दलित जागरण मंच ने
अपने समाज की समस्याओं को लेकर सूत्री मांगों का राष्ट्रपति के नाम शुक्रवार को ज्ञापन दिया है।
विस्तार:
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम ने बताया कि बीते -शुक्रवार को छ: बिंदुओ पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत गण राज्य को सम्बोधित करते हुए श्रीमान जिलाधिकारी महोदय लखनऊ के माध्यम से राष्ट्रीय दलित जागरण मंच की टीम के साथ अपर जिलाधिकारी लखनऊ महोदया डॉo शुभी सिंह को ज्ञापन दिया गया l
राष्ट्रीय दलित जागरण मंच की निम्नलिखित मांगे है : 1. भारत गणतन्त्र की संसद में स्थापित शिंगूल को तत्काल हटा कर भारतीय संविधान को उक्त स्थान पर रखा जायें। 2. संसद भवन से हटाई गई परमपूज्य बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमाओं को संसद परिसर में लगवाया जाए। 3. देश में जातिगत जनगणना कराई जाए। 4. देश में विभिन्न विभागों में लागू किए गये निजीकरण को समाप्त किया जाए अथवा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व पिछडा वर्ग को निजीकरण में भी आरक्षण लागू किया जाए। 5. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व पिछडा वर्ग के आरक्षण को संविधान की नौवी अनुसूची में शामिल किया जाए। 6. देश के विभिन्न विभागों में रिक्त पडे अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व पिछडा वर्ग के बैंक लाग कोटे को तत्काल भरा जाए।
अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त सभी मांगों को तत्काल पूरा कराने हेतु भारत
सरकार को निर्देश जारी करने का कष्ट करें।
महोदया आपकी महान अनुकम्पा होगी।