मंगलवार, 23 जुलाई 2024

लखनऊ:सरकारी योजनाओं से वंचित दिब्यागो ने ब्लाक पर किया प्रदर्शन ||Lucknow: Disabled people deprived of government schemes protested at the block||

शेयर करें:
लखनऊ:
सरकारी योजनाओं से वंचित दिब्यागो ने ब्लाक पर किया प्रदर्शन ।।
◆मांगे पूरी न होने पर सीएम आवास पर प्रदर्शन करने का दिब्यागो न कही बात।
दो टूक : लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने से नाराज दिब्यागो ने दिव्यांगो ने सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में कार्यालय पर इकट्ठा होकर सभी सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के लिये पैदल कूच कर दिया। इसकी भनक स्थानीय पुलिस व प्रशासन को मिली तो आनन-फानन मे मोहनलालगंज इंस्पेक्टर आलोक राव ने पुलिस टीम के साथ ब्लाक कार्यालय पहुंचकर दिव्यांगों को गेट पर ही रोककर समझा बूझाकर शांत कराया।
विस्तार:
मोहनलालगंज ब्लाक पर सोमवार को दिब्यागो ने तमाम सराकरी योजनाओं का लाभ न मिलने से नाराज होकर ब्लाक प्रदर्शन किया बातन बनने पर डीएम कार्यालय के लिए कूच कर दिया इसकी भनक स्थानीय पुलिस व प्रशासन को मिली तो आनन-फानन मोहनलालगंज इंस्पेक्टर आलोक राव ने पुलिस टीम के साथ ब्लाक कार्यालय पहुंचकर दिव्यांगों को गेट पर ही रोक दिया। ब्लाक के अफसरों से बात कर उनकी मांगे पूरी कराने का आश्वासन दिया तब जाकर आक्रोशित दिव्यांग शांत होकर वार्ता को तैयार हुए। जिसके बाद बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव व एडीओ पंचायत अशोक यादव,एडीओ प्रदीप कुमार
  दिव्यांगों की सभी मांगो को सुनकर एक माह के भीतर जांच करा कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने का आश्वासन दिया।
दिब्याग सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि एक साल से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के लिए कई बार अफसरों को पत्र भी दिये गये। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ब्लाक प्रशासन ने आश्वासन दिया है यदि एक माह के अंदर दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओ का लाभ नही दिलाया गया तो दिव्यांगजन सीएम आवास पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेगे। जिसकी सभी जिम्मेदारी ब्लाक व जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव अनिल कनौजिया, मंडल उपाध्यक्ष मनोज कुमार, ब्लाक अध्यक्ष कन्हैया, ब्लाक उपाध्यक्ष पिंटू, प्रचार मंत्री दुर्गेश, महिला मंच की ब्लाक अध्यक्ष तारावती, सुरेश, संतोष, रामरती, अवधेश समेत दर्जनों दिव्यांग मौजूद रहे।