लखनऊ :
पुरानी रंजिश के चलते फल के ठेलो में लगाई थी आग।।
पीड़ित फल विक्रेता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।।
दो टूक : थाना आलमबाग क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ी पुलिया के आदर्श नगर मोड़ पर लगे ट्रांसफर के पास खड़े फल के ठेले में ठेले संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी । फल विक्रेता ने आरोप लगाते हुए हुए आलमबाग थाने पर नामजद शिकायत की । पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है ।
विस्तार:
आलमबाग क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ी पुलिया के आदर्श नगर मोड़ के पास गुरुवार देर रात फल के ठेलों में लगी भीषण आग से दो दुकानदारों का ठेला फल समेत जलकर ख़ाक हो गया था । आलमबाग के छोटा बरहा में रहने वाले फल दुकानदार चन्द्र प्रकाश पुत्र स्व० छवि लाल ने आलमबाग के ही रहने वाले शिवनाथ उर्फ बाबा पुत्र स्व० राम नाथ पर रंजिसन जानबुझ कर उनकी और पड़ोस में लगने वाले फल के ठेले में आग लगाने का आरोप लगाते हुए आलमबाग थाने पर लिखित शिकायत दी थी । पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम कारवाही ने जुटी है । पीड़ित का आरोप था कि शिवनाथ से उसका काफी समय से विवाद चल रहा है, जिसको लेकर उन दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हो चूका है । द्वेष की भावना से शिवनाथ ने जानबूझ कर उसके ठेलो में आग लगा दी ।