लखनऊ :
तिलक मे पांच लाख लेने के बाद भी बहू को मारपीटकर कर घर से निकाला।।
दो टूक : लखनऊ थाना आशियाना क्षेत्र में रहने वाली बेटी को उसके ससुराल वालो ने बुरी तरह मार पीटकर घर से निकाल दिया। मजबूर होकर मायके पहुची तो हालत देखकरप माता-पिता के होश उड़ गए और होश संभालते हुए बेटी के साथ थाने पहुचकर लिखित तहरीर दी।
पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक पांच लाख नगद एवं चारपहिया वाहन समेत तमाम समान देकर अपनी बेटी की शादी बड़े धूम धाम से हिन्दू रीतरिवाज से किया था
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार शिवपूजन मौर्य
रजनीखण्ड शारदा नगर थाना आशियाना लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है।
इन्होंने बताया कि अपनी पुत्री शीला मौर्य का विवाह दो वर्ष पूर्व राहुल मौर्य पुत्र स्व० विश्वनाथ मौर्य, ग्राम बेचापुर थाना मैलानी, जनपद लखीमपुर खीरी से किया था और विवाह में 5 लाख तिलक एक चार पहिया टाटा पंच, सोने की चैन, अंगूठी व समस्त घरेलू सामान फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलई डी सोफा, बेड आदि दिया था किन्तु शादी के बाद राहुल मौर्य उनकी माता किरन देवी व भाई शशांक उर्फ मोहित मौर्य दहेज कम देने की बात कहकर आए दिन पुत्री को प्रताडित करने लगे। जानकारी होने पर दो बार जाकर समझाया लेकिन उनकी आदतो में कोई बदलाव नही आया। दो दिन पहल उसके ससुराल वाले बिटिया को बुरी तरह से डंडे व लाल धुसो से मार पीटकर घर से निकाल दिया उसे काफी गंभीर चोटे आयी है वह किसी तरह से कल रात दस बजे लखनऊ घर पहुँची और रो-रोकर सारा हाल बताया कि घर से निकालते समय जान से मारने की धमकी भी दिया है।
आशियाना पुलिस के मुताबिक लड़की के पिता की तहरीर के अनुसार 26 जुलाई को मुकदमा पंजिकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही।।