लखनऊ :
बेखौफ चोरो ने आयुष हास्पिटल से एसी के आउटर यूनिट,बैटरी की चोरी,रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली पश्चिम मे स्थित
50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय से बेखौफ चोरों ने दो एसी आउटर यूनिट एवं जनरेटर की बैटरी खोलकर चुरा ले गए। जानकारी होने पर सीमएस ने थाना पीजीआई मे तहरीर देकर अज्ञात चोरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया।
विस्तार:
बताते चले कि 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय कल्ली पश्चिम् पीजीआई लखनऊ मे केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की नवनिर्मित संस्था है, जो विगत लगभग 03 वर्षों से रोगियों के हित में कार्यरत है। जहां ओपीडी व आईपीडी की सुविधाये भी उपलब्ध हैं। चिकित्सालय मे चारो तरफ सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड भी तैनात है इसके बावजूद हास्पिटल मे चोरी हो गई।।
■ चिकित्सा अधीक्षक डॉ० संदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि बीते दिनांक 24.07.2024 की रात 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय, कल्ली पश्चिम में लगे एसी के दो आउटर यूनिट (ओपीडी कक्ष संख्या 01 व 03) और जनरेटर की बड़ी बैटरी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। चोर पीछे की दीवार फांदकर हास्पिटल परिसर मे दाखिल हुए थे उनके आने जाने का पद चिन्ह बना हुआ था। घटना की लिखित सूचना थाना पीजीआई को दे दी गई।।
◆थाना पीजीआई इस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि आयुष चिकित्सालय मे एसी के आउटर यूनिट चोरी हुई है चिकित्सा अधीक्षक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जॉच पड़ताल की जा रही है।