शनिवार, 27 जुलाई 2024

लखनऊ : रितिक हत्याकांड के पांच आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल।||Lucknow: Five accused of Hrithik murder case arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
रितिक हत्याकांड के पांच आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल।।
दो टूक :  लखनऊ के थाना बंथरा पुलिस टीम ने रीतिक हत्या के नामजद पांच आरोपियों को काफी किरकिरी होने के बाद आखिरकार गिरफ्तार विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
लखनऊ बंथरा मे बीते 21 जुलाई को बिजली विवाद को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घरमे घुसकर बेरहमी से घर वालो की पीटाई कर अधमरा कर फरार हो गए। बरबर पीटाई से रीतिक पाण्डेय की मौत हो गई थी। मृतक युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस टीम ने थाने दर्थ मामले फरार चल रहे नामजद आरोपियों को ने काफी किरकिरी होने के बाद 27 जुलाई को हत्यारोपी अवनीश उर्फ लवी सिंह 2. हिमांशू सिंह उर्फ रीशू, 3. प्रत्यूश सिंह उर्फ भोली,अमन सिंह ऊर्फ शनि,प्रमांशु सिंह चौहान ऊर्फ,अंशु को कस्बा बन्थरा समय 12.45 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा जा रहा है।