लखनऊ :
संस्थापक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।
।।सुभाष चंद्र।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ में आज स्कूलों में संस्थापक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस संस्थापक दिवस को 'अभिव्यक्ति' का नाम दिया गया। अभिव्यक्ति का अर्थ विचारों के प्रकाशन से हैं।
व्यक्तित्व के समायोजन के लिया मनोवैज्ञानिकों ने अभिव्यक्ति को मुख्य साधन माना है कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक डा. विलियम अल्बर्ट स्मिथ द्वारा प्रार्थना से की। इस अवसर पर सभी कक्षाओं के बच्चों ने अपनी कलाओं को प्रदर्शित किया। किसी ने मॉडल, किसी ने क्राफ्ट इत्यादि बनाया। बच्चों द्वारा बनाये गए क्राफ्ट, मॉडलों को उपस्थित सभी अभिभावकों, शिक्षकों ने सराहा। सभी बच्चों ने कक्षा अध्यापकों के मार्गदर्शन से अपनी अपनी कक्षाओं को खूबसूरत तरीके से अपनी कलाओं के माध्यम से सजाया। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हम सभी के लिए खुद को अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता है।
विद्यालय प्रबंधक तथा निर्देशिका महोदया द्वारा विद्यालय के नवनिर्मित कंप्यूटर कक्ष और प्री प्राइमरी बच्चों के लिए प्ले स्टेशन का उद्घाटन किया गया।