बुधवार, 10 जुलाई 2024

लखनऊ : घर से बाजार गई युवती हुई लापता, फेसबुक फ्रेंड पर भगा ले जाने का आरोप।||Lucknow: A girl who went to market from her home goes missing, Facebook friend accused of kidnapping her.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
घर से बाजार गई युवती हुई लापता, फेसबुक फ्रेंड पर भगा ले जाने का आरोप।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग पुलिस चौकी अंतर्गत रथींन्द्र नगर कालोनी में रहने वाली 20 वर्ष की युवती किताब लाने के बहाने घर से बाजार निकली लौटकर वापस घर नहीं आयी। खोजने पर भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो युवती की मां ने एक फेसबुक फ्रेंड पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना पीजीआई मे  नामजद तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराया। 
विस्तार:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीडिता मॉ गुडाना देवी पत्नी स्व ओम प्रकाश यादव मकान नंबर-592झ / 194 रथीन्द्र नगर, तेलीबाग लखनऊ में रहती हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रोशनी यादव उम्र लगभग 20 वर्ष, बीती 08 जुलाई समय सुबह लगभग 10 बजे हमें बताकर गयी कि वह अमीनाबाद किताब खरीने जा रही है।
उसके बाद अभी तक रोशनी घर नहीं आयी है। उसके मोबाइल नंबर -9336793273 पर कई बार फोन किया । लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ है। लगभग तीन वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से मैंने बेटी को फोन नं0-7651879611 पर  राहुल चौरसिया पुत्र राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया मसं-डी44/186-ई रामापुरा लकसा 220 वाराणसी से बात करते सुना था।
पीडिता मॉ का कहना है कि उनको पूरा यकीन है कि राहुल चौरसिया ही बिटिया को बहला-फुसला कर भगा ले गया है और उसका भी मोबाइल नंबर बंद है।
पुलिस के मुताबिक युवती की मॉ की तहरीर पर FIR दर्ज कर छानबीन की जा रही है।