लखनऊ :
लफंगों ने बाइक सवार युगल पर उछाला पानी,खींचकर गिराया हुए गिरफ्तार।।
पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर किया गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के वीआईपी इलाका गोमतीनगर क्षेत्र अम्बेडकरनगर पार्क पास एक घंटे के तेज बारिश के बाद सड़कों पर भरे पानी में लफंगों हुड़दंगी शुरु कर दिया जलभराव के बीच आने-जाने वालों पर चुल्लू से पानी फेंका शुरु कर दिया। इसी एक बाइक सवार युगल पर हुड़दंगियों की नजर पड़ी तो उस परभी पानी फेंकने लगे और घेर कर बाईक सहित पानी मे गिरा दिया। युवती को उठाने के बहाने
बदतमीजी कर लखनवी तहजीब को शर्मसार कर दिया।
विस्तार :
बुधवार को लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र ताज होटल और अम्बेडकरनगर पार्क बीच सड़कों मे मूसलाधार बारिश से पानी भर गया। इस पानी मे कुछ हुड़दंगियों ने हुड़दंग शुरु कर दिया आने जाने वालो के ऊपर पानी उछालने लगे। कार सवार तो निकल जाते थे लेकिन दो पहिया वाहन वाले परेशान हो जाते थे। इसी बीच एक बाइक सवार युगल भी आ गए हुड़दंगियों ने घेर कर पानी उछालने लगे और बाइक खीचकर पानी मे गिरा दिया। युवती को उठाने के बहाने बदतमीजी किए जिसकी वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होने लगी । तब सोया पुलिस परेशान सक्रिय हुआ और उस भीड़ मे से दो लोगों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।
दो हुड़दंगियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
■ DCP मध्य जोन बताया कि गोमती नगर प्रकरण में पुलिस ने घटना का तत्काल संज्ञान लिया गया है। अराजक तत्वों की पहचान करने के लिए उपलब्ध समस्त वीडियो फ़ुटेज का सहारा लिया जा रहा है थाना गोमती नगर पर सुसंगत धाराओं में एफ़आइआर दर्ज की गई है ।
वही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित दो आरोपी पवन यादव व सुनील कुमार गिरफ़्तार लिया गया है अन्य की तलाश की जा रही है।।