लखनऊ :
रेलवे लाइन के किनारे पुआल गोदाम में लगी भीषण आग।।
दो टूक : लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र के उदयपुर गांव के पास रेलवे लाइन किनारे एक कंपनी के पुआल का गोदाम में सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। पुआल के बंडलो से आग की लपटें उठती देख मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के बाद पीजीआई फायर स्टेशन से चार दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी। और कुछ देर मे आगपर काबू पा लिया।।
विस्तार:
पीजीआई फायर इंस्पेक्टर मानचन्द ने बताया कि सोमवार सुबह आग लगने की सूचना पर वह अपनी टीम के साथ चार दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया गया करीब 6 घन्टे के बाद आग पर काबू पाया गया। पुआल मैसर्स रेनजरी डाइनामेट कम्पनी का बताया जा रहा है। हालांकि इससे पहले भी इस गोदाम में कई बार आग लग चुकी है तब इसे रिलायंस कंपनी का बताया गया था हांलकि पुआल गोदाम में मौजूद कम्पनी के कर्मचारी पवन ने बताया कि उन्हें कंपनी का नाम नही पता है वह अभी नया है।