लखनऊ :
साले ने जीजा की पीटाई हुआ बेहोश रिपोर्ट दर्ज।।
महिला ने मायके वालो पर लगाया पति के साथ मारपीट का आरोप।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर 12 मे रहने वाली महिला,पति के पीटाई से आहत होकर अपने मां पिता और भाई के खिलाफ थाने मे तहरीर देते हुए शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के अने तीन लोगों के विरुद्घ केस दर्ज कर जॉच शुरु कर दी।
विस्तार:
बताते चले कि माधुरी गुप्ता पत्नी अर्जुन गुप्ता सेक्टर 12 वृन्दावन योजना पीजीआई लखनऊ में रहती हूँ। माधुरी गुप्ता ने बताया कि मेरे पति अर्जुन गुप्ता का कुछ महीने पहले एक्सीडेंट हो गया था जिसमे ब्रेनहेमरेज हो गया था जिससे वह कोमा में चले गये। अभी किसी तरह सम्भल रहे थे मेरा भाई अनुज गुप्ता मेरे पति को मंदिर जाने से रोकता है तीन दिन पहले भी मन्दिर जाते समय पति को रोका और अभद्रता करने लगा विरोध करने पर अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर मेरे पति अर्जन को डंडे से मारा पीटा है जिससे सिर मे चोट आई है और जान से मारने की डमकी दे रहा है मेरे मम्मी पापा समझाने के बजाय भाई का सर्पोट कर रहे है। और फोन पर गाली गौलोज करते है। जिसकी शिकायत पीजीआई थाने मे की है
पुलिस के मुताबिक महिला के तहरीर के अनुसार बीते 22 जुलाई को आरोपी पिता शम्भु प्रसाद गुप्ता,मॉ भागीरथी देवी ,भाई अनुज गुप्ता व विशाल के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही कररही है।