शनिवार, 27 जुलाई 2024

लखनऊ : शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए महापौर ने अधिकारियो के साथ की बैठक।।||Lucknow : Mayor held a meeting with officials to make the city clean and beautiful.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए महापौर ने अधिकारियो के साथ की बैठक।।
ट्रैफिक जाम ,अतिक्रमण शहर की प्रमुख समस्याओं मे से एक है।
दो टूक : लखनऊ शहर में अतिक्रमण, ट्रैफिक एवं भिक्षावृत्ति आदि के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किये जाने हेतु महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में शनिवार को पूर्वान्ह 11ः00 बजे संगम गेस्ट हाउस, फील्ड हॉस्टल जल निगम, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, लखनऊ में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी, लखनऊ सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन मौजूद रहे।
विस्तार:
आयोजित बैठक में महापौर महोदया द्वारा बताया गया की यह हम सभी की जिम्मेदारी है की हम अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर कैसे बनाए। यदि इसमें कोई समस्या आती है तो इसके लिए हम सभी की जिम्मेदार है। उन्होंने बताया की आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि शहर की समस्त समस्याओं से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को एक मंच पर लाकर उनका तत्काल निस्तारण कराया जा सके।  
बैठक में महापौर महोदया द्वारा लखनऊ शहर में जगह-जगह सड़कों की खुदाई से सम्बन्धित कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराये जाने हेतु पी0डब्ल्यू0डी0 एवं अन्य सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये तथा नई सड़कों के निर्माण में डक्ट एवं ड्रेनेज आदि की मानक के अनुरूप व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 
उक्त के साथ ही  महापौर द्वारा शहर में व्याप्त अतिक्रमण एवं जाम की समस्या के दृष्टिगत एन0एच0ए0आई0 पुल के नीचे अवैध रूप से स्थापित झुग्गी-झोपड़ियों को हटाकर वेण्डिंग जोन स्थापित कर जगह-जगह अव्यवस्थित रूप से वेण्डर्स, खुमचे, ठेलिया एवं अन्य व्यवसायिओं को व्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिये गये। 

        बैठक में संज्ञान में आया की नगर निगम द्वारा विभिन्न जोनों में अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही के उपरान्त पुनः अतिक्रमण स्थापित हो जाता है। जिसके लिए क्षेत्र में दुबारा अतिक्रमण न हो इस हेतु जिलाधिकारी के सुझाव के अनुसार पुलिस विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करते हुए दोनों विभाग के कर्मचारियों की सायंकालीन ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही सड़क के किनारे खड़े ई-रिक्शा एवं खोमचों/ठेलियों/पटरी दुकानदारों को पेंटेड रोड के पीछे समान रूप से स्थापित किये जाने हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित जोनल अधिकारी द्वारा जोनवार योजना तैयार कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। 
■ बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया है कि शहर में बिल्डर्स द्वारा अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही है जिसे रोकेे जाने की व्यवस्था किया जाना नितान्त अवशायक है। तद्क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करने वाले बिल्डर्स को भूखण्ड विक्रय से पूर्व समस्त अवस्थापना सुविधाओ यथा विद्युत, पेयजल, सीवर/ड्रेन आदि व्यवस्थाओं हेतु सभी विभागों द्वारा  सम्बन्धित बिल्डर्स को डेवलपमेंट चार्ज जमा कराये जाने हेतु नोटिस निर्गत करते हुए भारमुक्त होने के उपरान्त ही प्लाटिंग किये जाने के निर्देश दिये गये। 
बैठक में अतिक्रमण के निस्तारण हेतु ग्लोबल पार्क एवं शहर के स्कूलों, बाजारों के आस-पास उचित स्थान चिन्हित कर मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था कराये जाने तथा समस्त विभागों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों,अवशायकताओ के दृष्टिगत मास्टर प्लान तैयार कर एल0डी0ए0 को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के साथ ही आवासीय क्षेत्रों में मानक के विपरीत स्थापित प्रचार हेतु होर्डिंग,स्ट्रक्चर की जांच कर अनापत्ति निर्गत करने हेतु एल0डी0ए0 को निर्देशित किया गया। 
उक्त के बाद बैठक में लखनऊ शहर में भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों,बच्चों के उत्थान/निवास हेतु भिक्षुगृह बनाये जाने तथा भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने हेतु अवशायकता के अनुरूप धनराशि आवंटन हेतु प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराये जाने के लिए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया। 
जल निगम द्वारा एस0टी0पी0 एवं एस0के0डी0 का कार्य 15 अगस्त, 2024 तक यथा आवश्यकतानुसार मैन पावर योजित कर पूर्ण कराये जाने एवं जोन-1 में लक्षमण मेला तक (लगभग 75 किलोमीटर) सीवर लाईन को 20 अगस्त, 2024 तक पूर्ण कराये जाने के साथ ही नीलमथा एवं आस-पास के क्षेत्रो में वाटर पाइपलाईन के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को यथाशीघ्र ठीक,मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये गये। 
उक्त बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक), लखनऊ, अपर सचिव, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ, अधिशासी अभियन्ता, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ, अपर जिलाधिकारी (टी.जी.), लखनऊ, परियोजना निदेशक (एन.एच.ए.आई), अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ, ए.आर.एम. कैसरबाग, लखनऊ, मुख्य अभियन्ता-लेसा (अमौसी क्षेत्र), अधिशासी अभियन्ता-लेसा (मध्य क्षेत्र), अधिशासी अभियन्ता-लेसा (वृन्दावन क्षेत्र), प्रबन्धक, सिटी ट्रांसपोर्ट, अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम, अधीक्षण अभियन्ता, पी0डब्लू0डी0, समाज कल्याण अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।