लखनऊ :
नाली विवाद में पड़ोसियों ने दो लोगों को मारपीट कर किया घायल।।
दर्ज टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र हैवत मऊ मवैया में नाली के विवाद के बाद दबंग पड़ोसियों ने पिता पुत्र को ईंट पत्थर और डंडों से मारकर मरणासन्न कर दिया,सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से एक का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया जब कि बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक राकेश अपनी पत्नी प्रेमा बेटे अर्जुन,विकास के साथ हैवतमऊ मवैया पीजीआई लखनऊ में रहते हैं।
पीड़िता प्रेमा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे पड़ोस में रहने वाले पांचू,उनके पुत्र अमरेश व छंगा नाली को साफ सफाई के विवाद को लेकर उनके पति राकेश को पकड़कर ईंट से मार रहे थे। जब अर्जुन व विकास बीच बचाव करने लगे तो उनको भी दौड़ाकर मारा पीटा।सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया,वहीं आरोपी मौके से भाग निकले।राकेश का उपचार ट्रामा सेन्टर मे चल रहा है वहीं आरोप है खुले घूम रहे आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
★इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।