लखनऊ :
आईआईए की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन,विकास खन्ना बने चेयरमैन।।
दो टूक : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने मंगलवार को विकास खन्ना को वर्ष 2024-25 के लिए लगातार दूसरी बार चैप्टर चेयरमैन नामित किया । वहीं लखनऊ के चैप्टर चेयरमैन विकास खन्ना ने वर्ष 2024-25 के लिए अपनी नई कार्यकारिणी का गठन भी किया । विकास खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी नई कार्यकारिणी में वैभव अग्रवाल को सेक्रेटरी, एसके तिवारी को डिप्टी सेक्रेटरी (सिस गोमती) प्रभारी ग्रीवेंस रेडरेसेल सेल, मोहित बंसल को डिप्टी सेक्रेटरी ट्रांस गोमती व प्रभारी एमएसएमई स्कीम्स, आशीष कुमार को कोषाध्यक्ष का पदभार दिया गया हैं, जबकि यावर अली शाह को वाइस चेयरमैन सिस गोमती, संजय सिंह को वाइस चेयरमैन सेंट्रल लखनऊ, श्रीमती अपर्णा मिश्रा वाइस चेयरपर्सन वूमेन विंग मेंबरशिप ग्रोथ, सुश्री चारु रावत को वाइस चेयरपर्सन वूमेन विंग व एडिटर आईआईए लखनऊ चैप्टर न्यूज़ लेटर, अदनान दानिश सिद्दीकी को वाइस चेयरमैन यूथ विंग एवं आईआईए क्रिएटिव प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है । वहीं इन सब के अतिरिक्त केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के लिए लखनऊ से अवधेश कुमार अग्रवाल को नेशनल ट्रेजर, चेतन देव भल्ला को नेशनल वाइस प्रेसिडेंट, सूर्य प्रकाश हवेलिया को नेशनल सेक्रेट्री एवं राजीव बंसल को डिविजनल चेयरमैन के लिए नामित किया गया है । आईआईए लखनऊ चैप्टर के नए चेयरमैन विकास खन्ना का कहना था कि उद्योगों के समक्ष आ रही समस्याओं का अनुश्रवण कर उनका बेहतर तरीके से समुचित समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी । उन्होंने कहा की हमारा प्रयास होगा कि लखनऊ में स्टार्टअप के साथ - साथ कुछ बड़े उद्योगों की भी स्थापना हो, जिससे स्टार्टअप को आउटसोर्स के माध्यम से काम प्राप्त कर नए रोजगार सृजन हो सके ।