गुरुवार, 4 जुलाई 2024

लखनऊ : पीजीआई के सीएमएस की प्रताड़ना के परेशान नर्सिंग स्टाफ ने शुरु किया धरना।||Lucknow : Nursing staff upset with harassment by CMS of PGI started a sit-in protest.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पीजीआई के सीएमएस की प्रताड़ना के परेशान नर्सिंग स्टाफ ने शुरु किया धरना।
दो टूक : एसजीपीजीआई अस्पताल के सीएमएस की प्रताड़ना से परेशान होकर नार्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने सांकेतिक धरना शुरु कर दिया और नौ सूत्रीय मांगे माने जाने के बाद ही धरना खत्म करने की बात कही है।
विस्तार:
लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल के  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर प्रताड़ना  का आरोप लगाते हुये पूर्व अध्यक्ष व सीनियर नर्सिंग आफीसर सीमा शुक्ला ने अपनी नौ सूत्रीय मांगो को पूरा किये जाने तक गुरूवार को सांके‌तिक धरना पर बैठ गयी।नार्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने कहा उन्होने पीजीआई के निदेशक को पत्र लिखकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर व्यक्तिगत रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये कहा प्रताड़ना पर तत्काल अकुंश लगाया जाये.उन्हो‌ने पत्र में नार्सिंग सवंर्ग मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अधीन नही है इस लिए नियमानुसार नर्सिंग सवंर्ग को टारगेट ना किया जाये,संस्थान में नर्सिंग संवर्ग की डयूटी में किसी भी विभागाध्यक्ष का हस्तेक्षप कतई ना हो,नर्सिंग संवर्ग का एसीआर 
सीएनओ द्वारा भरा जाये,
एनएस,डीएनएस,एएनएस एसएनओ,एनओ को कार्यनुसार दायित्व दिये जाये,संस्थान के समस्त कैडर को उनके नियमानुसार कार्य दिये जाये,संस्थान की जिन भी फैकल्टी को प्रशासनिक कार्य दिये गये  है उन्हे वापस लिया जाये,नर्सिंग संवर्ग एवं संस्थान के समस्त कैडरो के 50प्रतिशत,डीए का एलाउण्सेस अभी तक नही  लगाया गया है,इसे जल्द से जल्द लगाया जाये.कैडर पुर्नगठन हुये लगभग दो साल होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक उसके रूके एरियर का भुगतान तत्काल कराया जाये।पूर्व अध्यक्ष ने लिखे पत्र में आरोप लगाये हुये कहा व्यक्तिगत रूप से मेरी ड्यूटी को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मेरी इंचार्ज पर दबाव बनाया जाता है जो नियमानुसार गलत है,उन्होने कहा दस साल नार्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष रही हूं दो हजार नार्सिंग संवर्ग में केवल मेरी ड्यूटी को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दबाब बना रहे है जिससे अपने मुद्दो और मांगो को लेकर भटक जाये ओर पीछे हट जाये।पूर्व अध्यक्ष ने कहा मांगे पूरी होने तक वो प्रतिदिन चार घंटे सांकेतिक धरना देगी।