लखनऊ :
कल्ली पूर्व गांव में वृद्धावस्था रोग निवारक शिविर का हुआ आयोजन।।
आयुष चिकित्सालय अधीक्षक के नेतृत्व मे लगाया गया शिविर।।
दो टूक : 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय ने शुक्रवार को कल्ली पूरब गांव में वृद्धावस्था रोग निवारक शिविर का आयोजन किया गया। जहां मेडिकल टीम ने गॉव वासियों का उपचार कर औषधि वितरण किया।।
विस्तार :
50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय कल्ली पश्चिम पीजीआई लखनऊ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० संदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार 26 जुलाई को प्रातः 9 बजे से 12:30 बजे तक कल्ली पूर्व गांव में वृद्धावस्था रोग निवारक शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 125 वृद्धावस्था व अन्य रोगियों का विशेषज्ञ ,डॉ प्रज्ञा साहू तथा डॉ आशुतोष शुक्ल द्वारा परामर्श के बाद चिकित्सालय स्टाफ दिलीप, आलोक, शाल्ल्वी, पिंकी, कौशल द्वारा औषधियां वितरित कर उपचार किया गया l इस शिविर के आयोजन में ग्राम के प्रधान राम खेलावन एवं गणेश अवस्थी समेत गॉव वासियों का सहयोग रहा।।