लखनऊ :
टप्पेबाजी मामले में नौ दिन बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।।
◆जेल जाने का झांसा दे कीमती गहने नकदी लेकर फरार हुए थे टप्पेबाज
दो टूक :.लखनऊ थाना मानक नगर क्षेत्र स्थित आरडीएसओ रेलवे कालोनी में रहने वाले एक रेलवे कर्मचारी की पत्नी को टप्पेबाजों ने बीते 18 जुलाई की सुबह अपना निशाना बनाते हुए पति को जेल जाने का झांसा दे कीमती गहने नकदी लेकर फरार हो गए थे । जिसकी सूचना पर हड़कंप मच गया था। घटना के नौ दिन बाद पति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार:
घटना से दहशत में आई महिला ने खुद को घर में किया था कैद।
मानक नगर थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित आरडीएसओ कालोनी के बी -47 में रेलवे कर्मचारी विशेश्वर रॉव पत्नी संग रहते है और
रेलवे में लैब रिसर्च असिस्टेंट पद पर कार्यरत पीड़ित के अनुसार बीते 18 जुलाई की सुबह उनकी पत्नी घर पर अकेले थी इस दौरान टप्पेबाज युवक पुलिसकर्मी बन आए और उनकी पत्नी को उनके जेल जाने की बात कह झांसे में लेकर पुलिस से छुड़वाने के बदले में पीड़ित की पत्नी से नगदी व आभूषण लेकर फरार हो गए। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय व रेलवे पुलिस को दे लिखित शिकायत की। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है।