मंगलवार, 9 जुलाई 2024

लखनऊ : पुलिस ने युवक का खोया हुआ बैग सुरक्षित बरामद कर किया सुपुर्द।||Lucknow : The police recovered the young man's lost bag safely and handed it over to him.||

शेयर करें:
लखनऊ
पुलिस ने युवक का खोया हुआ बैग सुरक्षित बरामद कर किया सुपुर्द।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस ने तामीरदार का खोया हुआ बैग सुरक्षित बरामद कर उसे बुलाकर मंगलवार को सुपुर्द कर दिया। उम्मीद छोड़ चुके युवक ने खोया बैग पाकर चेहरे पर चमक आ गई और पीजीआई पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि भूरि सराहना की।
विस्तार
थाना पीजीआई के साउथ सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज डी के वर्मा ने बताया कि जनपद कुशीनगर के कतौरा सेवरही निवासी योगेंद्र निषाद अपने मामा का इलाज कराने 28 जून को पीजीआई लखनऊ आए हुए थे घर वापस जाते समय उनका बैग उतरठिया अण्डर पास के पास आटो मे छुट गया था जब बैग याद तो पुलिस को सूचना दी थी। और अपने जनपद लौट गए थे। पुलिस टीम ने आटो का पता कर बैग सुरक्षित बरामद किया। जिसमे तमाम मेडिकल कागजात,एवं आधार कार्ड ,आयुष्मान कार्ड,एवं नगदी थी। सिपाही राहुल ने योगेन्द्र को बुलाकर आज मंगलवार को सारे समान के साथ बैग सुरक्षित सुपुर्द कर दिया।
योगेन्द्र ने बताया कि बैंग में इलाज के तमाम पेपर,कागजात व जरूरी सामान था। उसको लेकर वह काफी परेशान थे उम्मीद नही थी कि लखनऊ जैसे शहर मे खोया बैग मिल जाएगा।