लखनऊ :
फायरिंग का आरोपी प्रधान पुत्र का साथी गिरफ्तार अवैध तंमचा बरामद।।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव के प्रधान पुत्र द्वारा अवैध तमंचे से फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान में लेकर शुक्रवार को प्रधान पुत्र को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो पता चला तमंचा उसके दोस्त का है इसके बाद पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ उसे भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के एक ग्राम सभा के प्रधान के नाबालिग बेटे के द्वारा तमंचा से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संरक्षण मे लेकर पूछताछ की तो बताया कि अवैध तमंचा
बुद्धि प्रकाश निवासी गदियाना थाना मोहनलालगंज लखनऊ का है और उसके पास ही है।
प्रधान के नाबालिग पुत्र ने पुछताछ में बताया 45 दिन पहले दोस्त बुद्विप्रकाश अपने तमंचे से फायर कर रहा था जिसके बाद उससे तंमचा लेकर फायर करते हुए उसने वीडियो बनाकर सोशल साइड पर अपलोड कर दिया था।नाबालिग से पुछताछ के बाद पुलिस ने उसके दोस्त बुद्विप्रकाश को गिरफ्तार कर उसके पास से फायरिंग में प्रयुक्त अवैध तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किया।
■ इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया आरोपी युवक समेत नाबालिग किशोर पर आर्मस एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज क न्यायालय में पेश किया, जहां से युवक को जेल भेज दिया गया।