लखनऊ :
रेलवे की लापरवाही बन सकती है बड़े हादसे का सबब ।।
दो टूक : स्टेशन अधीक्षक की लिखित शिकायत के बाद भी नहीं चेत रहा है रेल का इंजीनियरिंग विभाग।।
विस्तार:
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल अंतर्गत आने वाले उतरठिया जक्शन के प्लेट फार्म नंबर एक पर बीते लगभग छह माह से चल रहे स्टेशन बिल्डिंग के निर्माण कार्य के लिए लगभग पंद्रह फुट गढ्ढा खोदा गया है । रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर बड़ी लापरवाही की जा रही है जो किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रही है । ऑपरेटिंग विभाग द्वारा पत्राचार करने के बावजूद भी इंजीनियरिंग विभाग नही चेत रहा है ।
उतरठिया रेलवे जंक्शन के प्लेट फार्म नंबर एक पर बीते लगभग छह माह से चल रहे स्टेशन बिल्डिंग के निर्माण कार्य के लिए लगभग पंद्रह फुट गहरा गड्ढा खुदा हुआ हैं । स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण कार्य करवा रहा रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर बड़ी लापरवाही दिखाते हुए किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है । प्लेट फार्म नंबर एक पर खुदे इस पंद्रह फुट गहरे गड्ढे में सुरक्षा की दृष्टिकोण से विभाग द्वारा न तो कोई बैरेकेटिंग लगाई गई है और न ही सुरक्षा का कोई अन्य इंतजाम किया गया है । इंजीनियरिंग विभाग की इस बड़ी लापरवाही से कभी भी किसी मवेशी, श्वान, रेल यात्री, आम जनमानस समेत कोई भी रेल कर्मी गड्ढे में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो सकता है या फिर अपनी जान गंवा सकता है । इस विषय पर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन अधीक्षक एपी गुप्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि गड्ढा तो लगभग छह सात माह पूर्व से खुदा हुआ है । उतरठिया रेलवे स्टेशन पर उनकी तैनाती लगभग दो माह पूर्व ही हुई है लेकिन इस दरम्यान वह दो बार इंजिनियरिंग विभाग को मामले की लिखित शिकायत दे चुके हैं लेकिन इंजिनियरिंग विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई । पूर्व स्टेशन अधीक्षक द्वारा भी पत्राचार किया गया होगा ।