शनिवार, 27 जुलाई 2024

लखनऊ : रिटायर इंजीनियर की सड़क हादसे मे मौत,साथी घायल हालत गम्भीर।||Lucknow: Retired engineer dies in road accident, companion injured, condition serious.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
रिटायर इंजीनियर की सड़क हादसे मे मौत,साथी घायल हालत गम्भीर।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र रायबरेली हाइवे पर शनिवार सुबह टहलने निकले दो बुजुर्गों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मारते हुए फरार हो गया। हादसे में दोनों बुजुर्ग बुरी तरह जख्मी हो गये उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया वहीं दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार असिस्टेंट इंजीनियर अनपरा, ताप विद्युत गृह से रिटायर बुजुर्ग शिवजी वर्मा ग्रीन वैली आवास कलोनी जगत खेड़ पीजीआई लखनऊ मे अपनी पत्नी देवंती और बच्चों के साथ रहते थे। उनके साथी आदित्य बिहार कालोनी में रहने वाले इकसठ वर्षीय एक्स आर्मी मैन विजय कुमार मिश्रा रोजाना की तरह शनिवार को भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। रायबरेली रोड के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने दोनों वृद्धों को जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया।राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां बुजुर्ग शिवजी वर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं विजय मिश्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है घटना स्थल के पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है,आगे पीछे लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं।