सोमवार, 22 जुलाई 2024

लखनऊ : सतीश महाना ने नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा की शपथ दिलाई।||Lucknow : Satish Mahana administered the oath of the Legislative Assembly to the newly elected MLAs.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सतीश महाना ने नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा की शपथ दिलाई।
दो टूक :  उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में नवनिर्वाचित चार विधायकों को विधानसभा की शपथ दिलाई।
विस्तार:
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने कार्यालय कक्ष में नवनिर्वाचित विधायकों, ददरौल शाहजहांपुर से अरविंद कुमार सिंह, लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव, गैसड़ी बलरामपुर से राकेश कुमार यादव तथा दुद्धी सोनभद्र से  विजय सिंह को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान एवं विधान सभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली 2023 की प्रति भेंट की। विधान सभा अध्यक्ष ने मा0 सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हो और सार्वजनिक जीवन में यशस्वी हो। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक  सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।