मंगलवार, 23 जुलाई 2024

लखनऊ : यातायात दरोगा ने कैब चालक को डंडे से पीटा, वीडियो नेट पर वायरल।||Lucknow: Traffic inspector beats cab driver with a stick, video goes viral on internet.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
यातायात दरोगा ने कैब चालक को डंडे से पीटा,वीडियो नेट पर वायरल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के अयोध्या मार्ग कामता के पास गलत जगह गाड़ी पार्क करने पर एक ट्रैफिक दरोगा ने कैब चालक को डंडे से पीट दिया। पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अफसरों ने जांच का आदेश दिए हैं।
विस्तार:
एक ट्रैफिक दरोगा के द्वारा एक कैब चालक की डंडे से पिटाई करने का वीडियो सोशल प्लेट फार्म वायरल होने लगा। 
पर घटना लखनऊ के अयोध्या मार्ग कमता की बताया जा रहा है। वायरल वीडियो मे कैब चालक बोल रहा है साहब क्यो पीटाई कर रहे है पानी पीने जा रहा था। टैफिक दरोगा चालक की एक नही सुनी। वही मौजूद किसी ने घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।। इसके बाद  पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि कमता के पास कैब चालक ने सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी थी। इसको लेकर ट्रैफिक दरोगा की चालक से कहासुनी हो गई और झल्लाए दरोगा ने चालक की पिटाई कर दी। एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार के मुताबिक मामले की जानकारी मिली है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
पीटाई का वायरल वीडियो----