सोमवार, 15 जुलाई 2024

लखनऊ : मजदूर के भेष में मोबाइल छीनैती करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार।||Lucknow : Two vicious robbers who snatched mobile phones in the guise of labourers were arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मजदूर के भेष में मोबाइल छीनैती करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार।।
अम्बेडकरनगर की चोरी की स्कूटी हुई बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना इन्दिरानगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सहायता से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया और कई मोबाइल छीनैती की घटनाओं का खुलासा करते हुए गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेलभेज दिया।
शहर में घूम-घूम कर मजदूरी करने के बहाने मौका पाते ही आम जनता के व्यक्तियों से लूट, स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। 
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक स्वेता सिंह पुत्री श्री प्रेम नरायन सिंह निवासी मकांन न0 135 सेक्टर 12 थाना इन्दिरा नगर लखनऊ मे अपने परिजनों के साथ रहती है। बीते
16-06-2024 को रात्रि 9.00 बजे घर से दूध लेने  पैदल चन्द्रमा काम्पलेक्स जा रही थी कि इसी पीछे से दो लड़के अज्ञात स्कूटी सवार आये और हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। जिसकी तहरीर पर थाना इन्दिरा नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज स्कूटी सवार बदमशों की तलाश कर रही थी।मुखबिर की सूचना पर 16 जुलाई को
 उ0नि0 आनन्द कुमार व प्रशि०उ0नि0 अखिलेश कुमार को तलब कर हमराहीगण के स्थानीय थाना क्षेत्र पिकनिक स्पाट तिराहा एक स्कूटी  सवार दो युवकों पकड़ लिया। जिसका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहने पैंट की बायीं जेब से एक अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ मोबाइल फोन के बारे में पूछने पर बताया कि यह मोबाइल तिराहे पर एक लड़की से छीना था स्कूटी के बारे मे पूछने पर बताया कि पटेल नगर अकबर पुर जिला अम्बेडकर नगर से लगभग डेढ महीने पहले चोरी करके लाया स्कूटी के नम्बर प्लेट पर UP 45 AJ 7214 लिखा है।
और अपना नाम राघवराम पाण्डेय निवासी अमीर पाण्डेय का पुरवा थाना बीकापुर जनपद- अयोध्या उ0प्र0 और दूसरे ने जितिन उर्फ सीनू निवासी साहूकारा खुदागंज थाना खुदा गंज जिला साहजहापुर
का रहने वाला बताया है।
◆गिरफ्तार युवक के पास बरामद स्कूटी की
ई-चालान एप से पता करने पर उपरोक्त मोटर साइकिल स्कूटी रामबाबू प पता गढ़िया पटेल नगर अकबरपुर अम्बेडकर नगर मोबाइल न० 8052949916 चेसिस न0 MBLJFW241LGK03755 हीरो डेस्टिनी Pearl silver white उपरोक्त चेसिस न० को स्कूटी मे लिखे चेसिस न० से मिलाने पर सही निकला ई-चालानी से प्राप्त मो० न० पर फोन करके पूछने पर राम बाबू ने बताया कि 08.05.24 को रात्रि को मेरे घर के सामने से मेरी (स्कूटी) UP 45 AJ 7214 चोरी हो गयी थी।
 बरामद मोबाइल फोन SAMSUNG सिल्वर कलर IMEI 353521362004097,356477572004091 सम्बन्धित मु0अ0स0 164/24 धारा 392 भादवि जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री सचिन सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है मुकदमा उपरोक्त की वादिनी के मो० न0 9305544742 पर बरामद मोबाइल फोन की फोटो भेज कर पहचनवाया गया तो वादिनी ने बताया कि यह फोन उनका ही है जिसे लुटेरो ने छीन लिया था। सख्ती से पकडे गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम राघवराम पाण्डेय पुत्र लल्लन पाण्डेय उम्र लगभग 19 वर्ष पता अमीर पाण्डेय का पुरवा थाना बीकापुर जनपद- अयोध्या उ०प्र० बताया सख्ती से पूछताछ करते हुए स्कूटी की डिग्गी खोलने पर स्कूटी के डिग्गी से दो मोबाइल फोन (1) Redmi नीला रंग IMEI 866300050363560,866300050363576 (2) टेक्नो स्पार्क IMEI 35969671138646,3596967113-8653 रंगनीला माइल TechNoBF7 पकड़े गये व्यक्ति से उपरोक्त मोबाइल फोन के बारे में पूछने पर बताया कि मैं अपने साथी जतिन उर्फ सीनू नि० खुदागंज साहजहां पुर के साथ मिलकर इसी स्कूटी से अलग-अलग जगह पर लोगो से मोबाइल फोन छीन लेते थे स्कूटी चोरी करते समय भी सीनू उपरोक्त हो मेरे साथ था SAMSUNG मोबाइल तो सीनू ने ही छीना था मै तो स्कूटी चला रहा था हम दोनो ने मिल कर कई मोबाइल फोन छीने है कुछ मोबाइल फोन सीनू लेकर चला गया 03 मोबाइल फोन मेरे पास था जिसको बेचने जा रहा था कि रास्ते मे स्कूटी खराब हो गयी इसलिए मैं यहा रुक गया था कि आप लोग आकर मुझे पकड लिए पकडे गये व्यक्ति को उसके जुर्म धारा 392,411 भादवि से बखूबी अवगत कराते हुए माननीय सवोच्च न्यायालय व माननीय मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का बखूबी पालन करते हुए समय करीब 23.50 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा दिनांक 15.07.2024 को मुकदमा 164/24 धारा 392 भादवि थाना इन्दिरानगर लखनऊ का वांछित अभियुक्त 2. जितिन उर्फ सीनू पुत्र स्व० रामकृष्ट गुप्ता निवासी साहूकारा खुदागंज थाना खुदा गंज जिला साहजहापुर को भी समय करीब 14.00 बजे मुन्शी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लिया गया जिसके कब्जे से एक मोबाइल फोन सैमसंग एफ 15 रंग हल्का हरा रंग IMEI N0-356494471673454, 356957251673456 बरामद हुआ जिलको हाजा लाकर दाखिल कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
3.बरामदगी माल का विवरण।
1. मोबाइल फोन SAMSUNG सिल्वर कलर IMEI 353521362004097 ,356477572004091 सम्बन्धित मु०अ०स० 164/24 धारा 392 भादवि थाना इन्दिरानगर लखनऊ।
2. Redmi नीला रंग IMEI 866300050363560,866300050363576
3. टेक्नो स्पार्क IMΕΙ 35969671138646,3596967113-8653 रंगनीला माइल TechNoBF7
4. मोबाइल फोन सैमसंग एफ 15 रंग हल्का हरा रंग IMEI N0-356494471673454, 356957251673456
5. स्कूटी UP 45 AJ 7214 चेसिस न0 MBLJFW241LGK03755 हीरो डेस्टिनी Pearl silver white
गिरफ्तार राघवराम पाण्डेय का अपराधिक इतिहास।
1. मु0अ0स0 164/24 धारा 392/411 भादवि थाना इन्दिरानगर लखनऊ।
2.मु0अ0सं0 470/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या
पकड़े गए जितिन उर्फ सीनू का अपराधिक इतिहास।
1. मु0अ0स0 164/24 धारा 392/411 भादवि थाना इन्दिरानगर लखनऊ।