लखनऊ :
आंनलाईन टास्क गेम के चक्कर मे महिला हुई ठगी की शिकार।।
◆ महिला ने घर बैठे आंलाइन पैसा कमाने में हजारों रुपए गवाया।।
दो टूक : आंनलाइन टास्क गेम की लत आज-कल बच्चों से लेकर महिलाएं साइबर ठगी के शिकार हो रहे है। इसी के साथ बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। ऐसा ही एक मामला थाना बीबीडी क्षेत्र मे महिला ने आंनलाइन टास्क से बिना मेहनत के अधिक पैसा कमाने के चक्कर में 92 हजार रुपए का साइबर ठगी की शिकार बन गई। अहसास होने पर साइबर क्राइम ब्रांच समेत स्थानीय थाने मे लिखित तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया।।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक थाना बीबीडी क्षेत्र हासेमऊ नीयर एमिटी यूनिवर्सिटी की रहने वाली श्रीमती अंकिता गुप्ता पत्नी आशुतोष गुप्ता से साइबर जालसाजो ने आंनलाइन ठगी कर लिया।।
पिडिता अंकिता ने बताया कि दिनांक 15/07/24 और 16/07/24 को मोबाइल नम्बर के वाट्सअप पर ऑमेजन बेनिफिट ग्रूप से मैसेज आया जिसमें एक टॉस्क करने को कहा गया। टॉस्क के दौरान जब टॉस्क-6 पर पहुँची उन्होनें कहा कि 1000/-रू0 लगाने को कहा जिस पर उन्होनें आंलाइन 1650/-रू0 दिया, फिर टॉस्क 9 पर उन्होने लगभग 8100/-रू0 वापस किया। फिर टॉस्क 12 पर उन्होनें 5000/-रू0 फिर 20000/-रू0 और फिर 60000/-रू0 लगाने को कहा और जब पैसा देने था तो उन्होने कहा कि टॉस्क मे गडबडी है और पैसा वापस नही हो पायेगा।
पीडिता का सारा पैसा 92000/- रू० गूगल-पे से गया है ठगी अहसास होने पर साइबर सेल समेत थाना बीबीडी मे लिखित शिकायत की है। फिलहाल बीबीडी पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर 25 जुलाई को एफआईआर दर्ज कर लिया है।