शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

लखनऊ : नहाते वक्त करेंट की चपेट में आने से मजदूर झुलसा,हुई मौत।||Lucknow : A worker got burnt and died due to electric shock while taking bath.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नहाते वक्त करेंट की चपेट में आने से मजदूर झुलसा,हुई मौत।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में बीते गुरुवार की शाम नहाते वक्त करेंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुचाया जहाँ चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया । अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विस्तार:  
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद स्थित लवन्या इंक्लेब में काम करने वाला मजदूर गुरुवार शाम करीब 6 बजे काम ख़त्म करने के बाद नहाते वक्त करेंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल मजदूर को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेजा, जहाँ चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया ।
रमाबाई चौकी प्रभारी अमरपाल के मुताबिक मृतक मुन्ना लाल (40) पुत्र छोटे लाल निवासी थाना तम्बौर जनपद सीतापुर अपनी पत्नी संग औरंगाबाद की साइट पर रह कर मजदूरी का काम करता था ।