सोमवार, 15 जुलाई 2024

लखनऊ: डिजिटल हनी ट्रैप में फंसाकर युवक से आंनलाइन ठगी।||Lucknow: A youth was cheated online by trapping him in a digital honey trap.||

शेयर करें:
लखनऊ: 
डिजिटल हनी ट्रैप में फंसाकर युवक से आंनलाइन ठगी।
दो टूक : बेखौफ साइबर अपराधी अब सोशल मीडिया पर डिजिटल हनी ट्रैप का नया ट्रेंड अपना लिया है अश्लील चैट और वीडियो कॉलिंग में युवाओ व बुजुर्गों को फंसा कर उन्हें रूपयों के लिए ब्लैकमेल कर रहे है। इसकी बानगी लखनऊ के कोतवाली
 मोहनलालगंज के एक युवक ने फंस कर 19 हजार रूपये गवां दिये। उसके बाद भी जालसाज ने अपने आप को पुलिस अफसर बताकर और रूपयों की डिमांड की। युवक ने अपने साथ ठगी होने का अहसास होने पर पत्नी को पूरी बता बताई। जिसके बाद पत्नी ने पीड़ित पति संग शनिवार को कोतवाली पहुंचकर जालसाजों के विरुद्ध कार्रवाई के लिये पुलिस को तहरीर दी।
 विस्तार:
लखनऊ के मोहनलालगंज के गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके पति के मोबाइल पर एक अंजान नम्बर से काल आयी। पति ने फोन उठा लिया जिसके बाद पता चला कोई अंजान लड़की है। लड़की ने बातों में फंसाकर आप बाथरूम में जाओ मैं वाट्सएप पर न्यूड काल करती हूं। जिसके बाद पति के बाथरूम में जाने पर लड़की ने न्यूड काल कर उनका वीडियो बना लिया और कुछ देर बाद वाट्स एप पर वीडियो भेजकर धमकाते हुये कहा कि अगर तुमने रूपए नही दिये तो वीडियो दिखाकर पुलिस में शिकायत कर दूंगी। जिसके बाद एक अन्य नम्बर से फोन पर बात करने वाला युवक खुद का पुलिस का बड़ा अधिकारी बताकर रूपए देकर सब रफादफा करने की बात कहता रहा। जिसके बाद जालसाज के द्वारा बताये गये खातों में पति ने पांच बार में 19 हजार रूपये भेज दिये। उसके बाद भी जालसाज फोन कर और रूपयों की मांग करने लगा। और रूपए ना देने पर सोशल मीडिया पर बनाया गया न्यूड वीडियो वायरल करने की पति को धमकी भी देते हैं। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि पीड़ित युवक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात जालसाजों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।