लखनऊ :
सचिवालय कर्मी से प्लाट के नाम लाखों की ठगी मुकदमा दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके मे रहने वाले सचिवालय कर्मी से प्लाट दिलाने के नाम पर प्रापर्टी डीलर ने लाखों रुपए हड़प लिया । पैसा फसता देख, सचिवालय कर्मी ने अपना पैसा वापस मांगा तो डीलर ने गाली गलौज और धमकी देने लगा। पीडित ने थाने मे तहरीर देते हुए प्रापर्टी डीलीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार :
बताते चले कि अरुण कुमार मिश्रा परिवार के साथ साउथ सिटी एच ब्लॉक पीजीआई
लखनऊ मे रहते है और सचिवालय में निजी सचिव के पद पर कार्यरत था।
इन्होंने ने बताया की ओमेक्स सिटी लखनऊ में किराये पर रहने वाले प्रापर्टी डीलर राजकुमार सिंह (आरके सिंह) इनके बेटे अनुराग सिंह से एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई उसने मुझसे कहा कि मेरे पास रजिस्ट्री आफिस के आस-पास बिजनौर रोड पर बहुत सारी, जमीन है जिसमें से हम तुमको एक कामर्शियल प्लाट 25-30 लाख रूपये में दिला दूगां तथा रूपये भी धीरे-धीरे देना होगा, जिस पर मैंने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया तथा धीरे-धीरे किसी तरह 30 लाख रुपया दिया। काफी समय बीत जाने के बाद जब आर के सिंह द्वारा प्लाट नही
दिया गया तब मैंने बार-बार दबाव डाला, तब वह बराबर टाल-मटोल करता रहा मेरे
द्वारा यह कहा गया कि अगर तुम प्लाट नही दे पा रहे हो तो मेरा पैसा वापस कर दो। उसने कहा कि अभी अच्छी जगह जमीन नही मिल पा रही है तथा पैसे वापस कर देगें, फिर उसने मुझे कई चेक दिया जो बैंक में लगाने पर बाउन्स होती गयी। मैंने उससे कहा कि तुम्हारी चेक बाउन्स हो रही है तथा पैसे भी नही दे रहे हो इस पर प्रापर्टी डिलर आग बबुला हो गए और गाली गलौज करते हुए जानसे मारने की धमकी देने लगे। जिसकी शिकायत पीजीआई थाने मे की पुलिस जांचके नाम पर टरकाती रही ने और कार्यवाही नही की। मजबर होकर अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, उप्रशासन, लखनऊ से फरियाद लगाया। गृह सचिव के आदेश पर पीजीआई पुलिस ने बीते मंगलवार 30 जुलाई को मुकदमा पंजिकृत किया।।