लखनऊ :
अगवा कर पांच लाख की फिरौती मांगने वाला एक शातिर युवक गिरफ्तार।
दो टूक :लखनऊ के थाना बिजनौर व सर्विलांस (दक्षिणी) की संयुक्त पुलिस टीम ने थाने मे दर्ज अपहरण कर 5 लाख रूपये की फिरौती मांगने के मामले मे फरार चल रहे चले युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।।
विस्तार :
थाना बिजनौर मे दर्ज अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी पवन यादव निवासी ग्राम बिचौली थाना सहायल जनपद औरेया वर्तमान पता पी-ब्लाक रावतपुर थाना रावतपुर कानपुर नगर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार को स्थानीय थाना क्षेत्र औरंगाबाद अण्डरपास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है।
पुलिस टीम ने इसी मामले में चार लोगों को बीते 14 जुलाई को ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
★बताते चले कि -बीते 12 जुलाई को दिल्ली निवासी महिला ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था महिला का आरोप है था कि कुछ लोगों ने उसके पति महेन्द्र कालरा को कार से अगवा कर मुक्त करने के लिए 05 लाख रूपये की फिरौती मांगी गयी थी तथा अपहृत के साथ मारपीट भी की गयी थी। फिरौती न देने पर जान से मार कर लाश गंगा में फेंक देने की धमकी भी दी गयी थी।
उक्त मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल मे 1- हिमाशुं यादव 2- संदीप सिंह 3- श्यामजी कुशबाहा 4- सौरभ यादव 5- पुष्पेन्द्र सिंह 6- विकाश कुमार 7- पवन यादव 8- राना गुप्ता 9 लाखन के नाम प्रकाश में आये जिसमें से 1. हिमाशु यादव 2. संदीप सिंह 3. श्यामजी कुशवाहा 4. सौरभ यादव को गिरफ्तार कर पूर्व मे दिनांक 14.07.2024 को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है।।