लखनऊ :
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत।।
दो टूक : लखनऊ के निगोहां क्षेत्र बिरसिंहपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत गए किसान की चापेट में आकर मौत हों गई। वहीं मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली सूचना के अनुसार थाना निगोहां इलाके के बिरसिंहपुर गांव निवासी किसान सूरजपाल (55) मंगलवार शाम वह अपने खेतों में गया हुआ था की शाम को अचानक गरज से साथ जोरदार बारिश होने लगी तो किसान कुछ दूरी पर एक पेंड के नीचे अपना रखा हुआ छाता उठाने गया तभी जोरदार आकाशीय बिजली तड़की और नीचे आ गिरी जिसकी चापेट में आने से किसान सूरजपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौत की खबर सुन घर मे कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
म्रतक की पत्नी लीलावती बेटा गुड्डू, शुभम, गुलाम, रोशन, व बेटी गुड़िया, राखी व चांदनी है जिनका रो रो बुरा हाल है।