लखनऊ :
मासूम बच्ची को लेकर भाग रही महिला चोर गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के गढी कनौरा में मंगलवार देर शाम एक घर में घुस पलंग पर सो रही डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची को चोरी कर भाग रही महिला चोर को रंगे हाथों पकड़ कर पीटा और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया । पीड़ित मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने महिला चोर को जेल भेज बच्ची को उसके मां के हवाले कर दिया ।
विस्तार:
आलमबाग इस्पेक्टर एस-एस महादेवन ने बताया कि बाजार खाला थाना क्षेत्र स्थित गुलजार नगर की रहने वाली सुल्ताना पत्नी शाकिर के अनुसार वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है । रोज की भांति मंगलवार देर शाम को भी वह आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित गढी कनौरा में अपनी डेढ वर्ष की बेटी उमरा को लेकर ट्यूशन पढ़ाने गई थी । अपनी बेटी को वह सहेली के घर छोड़कर ट्यूशन पढा रही थी कि उसी दौरान उनकी एक महिला घर में घुस कर उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी को चोरी कर एक महिला भागने लगी । पीड़ित मां ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को चुराने वाली महिला बच्ची चोर को पकड कर पीटाई कर स्थानीय आलमबाग पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस की पूंछतांछ में पकडी गई महिला चोर ने अपना परिचय अंजली बिरवा पत्नी सुपुन सोरेन निवासी ग्राम चिंग गुट्टिया थाना बेलदा जिला मोदिनीपुर पश्चिमी बंगाल के रूप में दिया । पीड़ित मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए महिला चोर को जेल भेज कर डेढ़ वर्षीय बच्ची को उसकी माँ के सुपुर्द कर दिया ।