बुधवार, 10 जुलाई 2024

लखनऊ : गैर जनपद से आकर लखनऊ में चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ सात गिरफ्तार।||Lucknow:A gang of thieves who used to come from other districts to steal in Lucknow has been busted and seven people have been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
गैर जनपद से आकर लखनऊ में चोरी करने वाले गिरोह का भण्डा-फोड़,सात गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय चोरों के गिरोहा का भण्डा-फोड़ करते हुए सात शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा मे कीमती जेवरात एवं नगदी बरामद करते हुए खुलासा किया।  गिरफ्तार शातिर चोर जनपद बहराइच से लखनऊ शहर आकर चोरी की घटना कारित कर लौट जाते थे। पकड़े गए सभी बदमश एक ही गांव के रहने वाले वाले है इनका अच्छा खासा अपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रूपये का इनाम देने की डीसीपी ने घोषणा किया है।
विस्तार:
DCP दक्षिणी जोन तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि थाना सरोजनीनगर और क्राइम टीम ( दक्षिणी जोन ) की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय गिरोह के सात शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के पीली व सफेद धातु के जेवरात व नगदी, एक अदद मोटरसाईकिल व आलानकब बरामद कर चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।
गिरफ्तार सभी शातिर बदमश जनपद बहराइच के थाना दरगाह क्षेत्र नूरुद्दीन चक गॉव के रहने वाले है जिनका नाम शारिक खान उर्फ शालू ,मुस्ताक अंसारी उर्फ गोगो,
इरफान,आफताब अंसारी उर्फ रिजवान उर्फ दिलशाद,जाने आलम उर्फ छोटकउ उर्फ छोटकैया,चाँदबाबू ,आशिक अली  है। इनके विरुद्ध एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
◆पुलिस के मुताबिक दिनांक 05.06.2024 को श्रीपाल निवासी रुपखेडा, पिपरसण्ड सरोजनीनगर मे तहरीर देते हुए बताया था कि दिनांक 04/05.06.2024 की रात्रि में वे व उनके पड़ोसी रामदयाल सपरिवार छत पर सो रहे थे कि अज्ञात चोरो द्वारा घरों में घुसकर चोरी कर ली गई। जिसकी तहरीर पर थाना सरोजनीनगर पर मु0अ0सं0- 233/2024 धारा 452/380 भादवि पंजीकत किया गया था। 
◆दिनांक 02.07.2024 को देवेन्द्र कुमार निवासी मुरलीविहार सरोजनीनगर ने थाना सरोजनीनगर पर सूचना दी कि ये दिनांक 02.07.2024 को दिन में करीब 01 बजे बाजार गये थे बाजार से वापस आकर देखा तो पाया कि अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोडकर चोरी कर लिया है सूचना पर थाना सरोजनीनगर पर मु0अ0सं0-270/2024 धारा 305 भा.न्य.सं. पंजीकृत किया गया। चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया जिसमें क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त दक्षिणी को भी लगाया गया। इन टीमों द्वारा मैनुअल एवं टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर बदमशो को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया।
गिरोह बंद घरो को बनाते है निशाना।
पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि ये लोग पहले बन्द घरों की रेकी करते है उसके बाद मौका पाकर चोरी करते है। इनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 02.07.2024 को गौरी बाजार मंगलम सिटी हनुमान मंदिर किसान पथ के किनारे दोपहर में एक बन्द घर से चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में सूरज की दिनांक 03.07.2024 की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बिजनौर पर मु0अ0सं0-189/2024 धारा 305(ए) भा.न्य.सं. पंजीकृत किया गया है। इनके द्वारा बताया गया कि इन्होने लखनऊ में दुबग्गा, बालागंज, पारा, बिजनौर आदि जगहो में कई चोरियाँ की है इसके अलावा जनपद बहराइच, श्रावस्ती, उन्नाव और कानपुर में भी कई चोरियाँ की है। घर के अन्दर इरफान और मुस्ताक अंसारी उर्फ गोगो सबसे पहले घुसते है, इनमें से कुछ लोग घरों के आस पास खड़े होकर आने जाने वाले लोगो पर नजर रखते है। अभियुक्तों से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी किये जाने पर बताया कि इनके द्वारा उन्नाव से चोरी की गयी है जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
गिरोह का भण्डाफोड़ करने वाली पुलिस टीम।।
■ थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम-
उ0नि0 अर्जुन राजपूत,उ०नि0 सुमित बालियान,उ0नि0 अशोक कश्यप, उ०नि0 शिवप्रकाश।,म0उ0नि0 ईशा सचान, उ०नि0यूटी० सुमित कुमार,उ० नि0यू०टी० मोहित सिंह,सिपाही सतेन्द्र सिंह, अवनीश यादव, दुर्गा प्रसाद,
क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त दक्षिणी-
उ०0नि0 अजीत कुमार पाण्डेय 2-हे0का0 मंजीत सिंह,3-हे0का0 बद्री प्रसाद तिवारी 4-का0 सुनील कुमार,5-का0 रविन्द्र सिंह
6-का0 गिरीश की टीम का अहम योगदान रहा। डीसीपी ने गिरफ्तार टीम को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया।।