मंगलवार, 23 जुलाई 2024

गोण्डा :एलबीएस डिग्री कॉलेज में हुआ भव्य मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन।||A grand Mehndi competition was organized at LBS Degree College.||

शेयर करें:
गोण्डा :
एलबीएस डिग्री कॉलेज में हुआ भव्य मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन।
दो टूक : गोंडा जिला मुख्यालय में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में अवध की सांस्कृतिक विरासत विषय पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ चमन कौर सहायक प्रोफेसर बीएड विभाग ने बताया 23 जुलाई को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा एवं भारतखंडे सांस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा निर्देशित क्लब द्वारा महाविद्यालय के विज्ञान परिसर में मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 366 छात्राओं ने प्रतिभाग किया,और प्रथम स्थान प्रियांशी साहू बीएससी, द्वितीय स्थान मेहविश मेराज एवं तृतीय स्थान अनामिका बीकॉम ने प्राप्त किया ।आयोजित प्रतियोगिता में प्रो अमनचंद्रा इतिहास विभाग एवं डॉ रेखा शर्मा वनस्पति विभाग निर्णायक मंडल की भूमिका में रही। डॉ स्मिता ,स्मृति शिशिर का योगदान सराहनीय रहा।छात्राओ ने अपने हुनर का इतना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया कि निर्णायक मंडल को दुविधा हो गई कि सभी ने इतनी अच्छी मेहंदी लगाई है  किसको प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागी चयन किया जाए।
 प्राचार्य प्रोफेसर रवींद्र कुमार ने छात्राओं के हुनर की प्रशंसा करते हुए उनको अभीप्रेरित किया ।डॉ चमन कौर ने बताया संपूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार की नव परिकल्पना का प्रमाण है।