लखनऊ :
किशोरी को बहला फुसला भगा ले गया पड़ोसी युवक।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को पड़ोस में रहने वाला युवक बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया । किशोरी के पिता ने पडोसी युवक के बड़े भाई से मामले की शिकायत की तो आरोपी का बड़ा भाई पीड़ित पिता को धमकी देने लगा । घटना से आहत किशोरी के पिता ने स्थानीय आशियाना थाने पर जाकर आरोपी भाइयों के खिलाफ लिखित नामजद शिकायत दी ।
विस्तार:
थाना आशियाना क्षेत्र के सेक्टर - एम/1 में अपनी 15 वर्षीय बेटी पारुल संग रहने वाले पेशे से मजदूर संतोष पुत्र पुरइ की माने तो उनके मकान से कुछ दूरी पर रहने वाला मूल रूप से जनपद सीतापुर का रहने वाला 26 वर्षीय छोटू पुत्र परसादी बीती 17 जुलाई की दोपहर उनकी बेटी पारुल को बहला फुसलाकर अपने गृह जनपद भगा ले गया जबकि आरोपी युवक पूर्व से शादी सुदा है और उसके खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न का मुकदमा भी चल रहा है । पीड़ित पिता ने आरोपी के बड़े भाई को फोन कर अपनी बेटी को वापस भेजने के लिए कहा तो आरोपी के बड़े भाई ने उनका और उनकी बेटी का हाथ पैर तोड़ने की धमकी देने लगा । पीड़ित पिता ने दोनो आरोपी भाइयों के विरुद्ध नामजद लिखित शिकायत स्थानीय आशियाना पर दी । पीड़ित की शिकायत पर आशियाना पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।