लखनऊ :
बाबू खेड़ा मे उल्टी दस्त से दो वर्षीय मासूम की मौत,घर मे मचा कोहराम।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के रायबरेली रोड के पीजीआई क्षेत्र के कल्ली पश्चिम और गजवरियन खेड़ा गांव में डायरिया के बढते प्रकोप थमने का नाम नही ले रही है वही पास के बाबू खेड़ा गॉव में एक दो वर्षीय मासूम बच्चे की उल्टी दस्त होने से बीते गुरुवार की रात मौत हो गई। मासूम की मौत से घर मे कोहराम मच गया और गांव वासियों मे दहशत फैल गई।।
विस्तार :
लखनऊ रायबरेली रोड़ पर स्थित ओमेक्स सिटी से सटा हुआ गॉव बाबू खेड़ा निवासी धर्मवीर अपनी पत्नी प्रीति और मासूम बच्चों के साथ रहते है।
धर्मवीर ने बताया कि बीते गुरुवार को दो वर्षीय बेटा गोपी दोपहर बाद अचनाक उल्टी दस्त करने लगा। जिसे एक निजी अस्पताल ले गए जहां से रात मे तबियत ज्यादा खराब होने पर बच्चे को लोक बंन्धु हास्पिटल ले गया वहां मौजूद डाक्टर ने लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। लोहिया ले जाने वहां बेड खाली न होने का हवाला देते हुए कहा कहीं और भर्ती करा दे। दूसरे अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे बच्चे की सांसे टूट गई।
गॉव मे फैली गंदी का खामियाजा मासूम ने जान देकर चुकाई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गॉव मे कभी कोई सफाई कर्मी और स्वास्थ्य महकमे टीम नही आती है। जिससे गॉव हर तरफ गंदगी फैली हुई है। गॉव मे फैली गंदगी का खामियाजा मासूम ने जान देकर चुकाई। मासूम की मौत के बाद शुक्रवार को सफाई कर्मी गॉव मे आए ब्लीचिंग और चूना डालकर चले गए लेकिन मेडिकल टीम गॉव मे नही पहुची है जबकि पास के गजवरियन खेड़ा मे मौजूद है। ।
◆इससे पहले गजवरियन खेड़ा मे डायरिया से युवक की हो चुकी है मौत।
बीते एक सप्ताह पहले कल्ली पश्चिम के मजरा गजवरियन खेड़ा गॉव निवासी 17 वर्षीय रामलाल की उल्टी दस्त और बुखार से बीते शनिवार को मौत हो गई थी तीन दर्जन लोगो को डायरिया के चपेट आने का
मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग जागा था और अब मेडिकल कैंप लगाए गए दवा वितरण किया ।।
इसके बाद बीते बुधवार की सुबह नगरनिगम और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने गावों का दौरा किया और भ्रमण कर प्रभावित लोगों का हालचाल जाना।गजवरियन खेड़ा गांव में नगरनिगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा साफसफाई का अभियान भी युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य टीमे गॉव मे मौजूद है।।